हरदोई स्वास्तिका डायग्नोस्टिक सेंटर पर लगाए गंभीर आरोप

0
47

Swastika Diagnostic Center: हरदोई जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संरक्षण में सैकड़ों की संख्या में फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर चल रहे हैं। उन सेंटर में मरीजों को बीमारी दिखाकर गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। इतना ही नहीं डायग्नोस्टिक सेंटर में अयोग्य डॉक्टरों के द्वारा मरीजों की बीमारियों का चेकअप किया जा रहा है। डॉक्टर व डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालकों के द्वारा मरीजों को गुमराह करके उनकी जांच रिपोर्ट में बीमारी दिखाकर उनसे पैसे ऐंठने का कार्य हरदोई जनपद में किया जा रहा है।

पीड़ित अनुज सिंह ने बताया कि डॉक्टर विनीत वर्मा के द्वारा मेरी जांच लिखी गई। जिसके बाद मैंने शारदा पैथोलॉजी, उसके बाद स्वास्तिका डायग्नोस्टिक सेंटर (Swastika Diagnostic Center) पर जांच के लिए सैंपल दिया। दोनों जगह की रिपोर्ट अलग-अलग है। जिसको लेकर उसने मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासनिक के अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया। जिसकी जांच करने के लिए हरदोई जनपद में तैनात स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों को दी गई। स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ के अधीनस्थ भ्रष्टाचार में संलिप्त डॉक्टरों के द्वारा जांच की गई। जांच में सही प्रकार से आख्या न लगाकर पीड़ित अनुज को गुमराह करने का कार्य किया गया।

फिलहाल आपको बता दें कि पीड़ित अनुज ने पुनः जांच लखनऊ के केजीएमसी में करवाई, जहाँ पर उनकी रिपोर्ट नॉर्मल आई। डॉक्टरों की माने तो स्वास्तिका डायग्नोस्टिक सेंटर में मौजूद डॉक्टर, जिनके पास डिग्री सिर्फ बच्चों की दवाइयां देने की है लेकिन उनके द्वारा डायग्नोस्टिक सेंटर (Swastika Diagnostic Center) में बैठकर मरीजों की जांच की जा रही है और मरीजों के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ करने का सिलसिला हरदोई जनपद में जारी है।

हरदोई जनपद के सीएमओ राजेश कुमार तिवारी के संरक्षण में जनपद में सैकड़ों की संख्या में अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर (Swastika Diagnostic Center) चल रहे हैं और उन सेंटर से स्वास्थ्य महकमे को एक मोटी रकम प्रति महीने दी जा रही है। हरदोई के चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार तिवारी कार्रवाई न करके उनको पूरी तरीके से संरक्षण देते हुए नजर आ रहे हैं।