हरदोई यूपी पुलिस के कांस्टेबल पर लगे गंभीर आरोप

0
31

Hardoi UP Police: हरदोई जनपद की कछौना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा लोनहरा की रहने वाली पीड़िता रेखा यादव ने कांस्टेबल मोनू चौधरी पर मारपीट, गाली-गलौज व जबरदस्ती सुलाह करने का गंभीर आरोप लगाया हुआ है। इतना ही नहीं पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पास कुछ रुपए थे। कांस्टेबल मोनू चौधरी शराब के नशे में था। पहले तो गाली गलौज किया, जब हम लोगों ने विरोध किया तो गाली गलौज के साथ साथ मारपीट भी की। कांस्टेबल मोनू चौधरी ने मेरे पास जो पैसे थे, उनको भी कांस्टेबल मोनू चौधरी के द्वारा छीन लिया गया।

फिलहाल आपको बता दें कि पूरे मामले को लेकर जब पीड़िता ने कछौना कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी तो वहां पर पीड़िता रेखा यादव की किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई पुलिस के द्वारा नहीं की गई। विवश होकर पीड़िता ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर हरदोई पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से शिकायत की।

अब देखने वाली बात यह होगी कि पीड़िता की शिकायत पर कांस्टेबल मोनू चौधरी के खिलाफ हरदोई पुलिस (Hardoi UP Police) कोई कार्रवाई करेगी या नहीं। आपको बता दें कि बीती रात गांव में हुए झगड़े की जांच करने के लिए मौके पर पुलिस गई थी। जब पीड़िता रेखा यादव से पुलिस ने घटना की जानकारी लेनी चाही तो पीड़िता ने मना कर दिया कि मुझे जानकारी नहीं है, जिस बात से नाराज नशे में धुत कांस्टेबल मोनू चौधरी ने पीड़ित व उसके बेटे को जमकर डराया-धमकाया। उसके बाद बेटा शिवम के साथ कांस्टेबल ने मारपीट भी की।

फिलहाल प्रकरण को लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से शिकायत की हुई है। शिकायत को लेकर पुलिस प्रशासन कितना सक्रिय होगा, यह तो आने वाला समय बताएगा।