सेनेगल: हवाई अड्डे पर रनवे के दौरान फिसला विमान

राजधानी डकार के हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं।

0
26

सेनेगल (Senegal) में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक बोइंग 737 विमान (Boeing 737 aircraft) राजधानी डकार के हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। देश के परिवहन मंत्री ने हादसे को लेकर जानकारी दी है।

परिवहन मंत्री एल मलिक नदिये (El Malik Ndiaye) ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘ट्रांसएयर’ द्वारा संचालित ‘एयर सेनेगल’ की उड़ान बुधवार देर रात बमाको जा रही थी। उन्होंने बताया कि विमान में 79 यात्री, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विमान में सवार अन्य लोगों को एक होटल में ठहराया गया है।