दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें कौन से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जब उनकी तबीयत बिगड़ी उस समय सीमा सिसोदिया घर पर ही मौजूद थीं।
बता दें कि इससे पहले 25 अप्रैल को भी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) की तबीयत बिगड़ गई थी। उस समय उन्हें अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में एडमिट किया गया था। बताया गया था कि सीमा सिसोदिया लंबे समय से मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी से पीड़ित हैं। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के जेल और पढ़ाई के लिए बेटे के विदेश जाने के बाद से वह घर में अकेली हैं। इस कारण वह तनाव में रहती हैं।
वही सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया था कि मल्टीपल स्केलेरोसिस की बीमारी में मरीज के दिमाग का शरीर पर से नियंत्रण घटता चला जाता है। सीमा सिसोदिया में भी ऐसे ही लक्षण दिख रहे हैं। इस बीमारी के चलते उनके शरीर की आधी कार्यक्षमता प्रभावित है। इसके चलते उनको चलने या बैठने में काफी परेशानी हो रही है।
Comments are closed.