आज यानि मंगलवार को नए संसद भवन में जाने से पहले कई तस्वीरें देखने को मिली। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे से बड़ी गर्मजोशी के साथ मिल रहे थे। इस दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यह तस्वीर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अगल-बगल बैठना। कभी कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया इस दौरान काफी खुश दिखाई दिए।
बता दें कि मंगलवार यानि 19 सितम्बर को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुए कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद आगे बढ़कर सबसे आगे की पंक्ति में बैठी सोनिया गांधी के पास जाकर उनका अभिवादन किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ देर खड़े रहकर सोनिया गांधी और उनके बगल में बैठे अधीर रंजन चौधरी से बात भी की। बाद में वह बगल की दूसरी वाली पंक्ति में आगे की सीट पर जाकर बैठ गए।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले सोनिया गांधी के साथ बैठे अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खरगे जब मंच पर चले गए तब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी सीट से उठकर सोनिया गांधी की सीट पर आ गए और सोनिया गांधी ने अपनी सीट से खिसक कर सिंधिया को बैठने की जगह दी। इसके बाद पूरे कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी एक साथ एक ही टेबल वाली सबसे आगे की सीट पर बैठे रहे। आज सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी भी सभी सांसदों से दिल खोलकर मिले।
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय तक कांग्रेस में थे लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के कारण उन्होंने 2020 में अपने समर्थकों के साथ कमलनाथ सरकार के साथ बगावत कर सरकार गिरा दी थी। इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और वर्तमान में नागरिक उड्डयन मंत्री हैं।