Jammu and Kashmir में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को किया ढेर

कुपवाड़ा जिले में एक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। यह सभी आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे।

0
4

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां कुपवाड़ा जिले में एक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। यह सभी आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह सेना और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने यह अभियान शुरू किया था। जिसमें यह सभी आतंकी मारे गए हैं। अब पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं, इससे पहले सुरक्षाबलों ने बहराबाद हाजिन में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी कोअरेस्ट किया है। सुरक्षाबलों ने उसके पास से चीन के 2 हैण्ड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। यह ऑपरेशन को बांदीपोरा पुलिस, 13 आरआर और सीआरपीएफ 45BN बटालियन ने मिलकर अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आतंकी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और यूए (पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, इससे पहले 1 जून को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया था।