भगोड़े अमृतपाल को पकड़ने के लिए भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों पर सुरक्षा एजेंसीयों ने बढ़ायी सतर्कता

0
26

खालिस्तान समर्थक एवं वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। भारत-नेपाल (Indo-Nepal border) के सीमावर्ती क्षेत्रों पर सुरक्षा एजेंसी सतर्कता बनाए हुए है। हर आने जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है। यहाँ तक कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट, प्राइवेट ट्रांसपोर्ट और ट्रकों की भी सघन चेकिंग की जा रही है। 43वीं एसएसबी नेपाल पुलिस फोर्स एवं नेपाल सशस्त्र सीमा बल के साथ फ्लैग मीटिंग भी की गई, जिसमें अमृतपाल से जुड़े सारे अपडेट लिए गए व तस्वीरें साझा की गई। जिसके बाद नेपाल सुरक्षाबलों ने अमृतपाल के विभिन्न भेषों के पोस्टर बॉर्डर पर एवं नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में चस्पा कर दिए है। साथ ही आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों को भी अमृतपाल के बारे में बता दिया गया है। दोनों देशों की सीमा सुरक्षा एजेंसियों ने आने जाने वाले हर संभावित रास्ते पर चौकसी बढ़ा दी है तथा गैर परंपरागत रास्तों पर भी जवानों को तैनात कर दिया गया है।

इस संदर्भ में 43वीं बटालियन एसएसबी कमांडेंट रामकृष्ण डोगरा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) पर भगोड़े अमृतपाल को पकड़ने के लिए सभी इंतजाम कर दिए गए। नेपाल पुलिस फोर्स के साथ हुई बैठक में अमृतपाल के फोटोज को भी साझा किया गया है। भारत नेपाल की 68 किलोमीटर की खुली सीमा पर पर भी नजर बनी हुई है। जवानों को हर संभावित रास्ते पर तैनात कर दिया गया है।