सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसिया हुई सख्त

0
48
Siddharth Nagar

Uttar Pradesh: सिद्धार्थनगर (Siddharth Nagar) बॉर्डर पर स्थित भारत नेपाल की 68 किलोमीटर की खुली सीमा को लेकर विदेशी घुसपैठिए की नजर हमेशा भारत में प्रवेश करने की रहती है। पिछले दिनों पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने भी सिद्धार्थनगर (Siddharth Nagar) स्थित खुनुआ बॉर्डर से ही भारत में प्रवेश किया था। जिसको लेकर अब सुरक्षा एजेंसियों काफी सख्त नजर आ रही हैं। हर आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बिना पहचान पत्र के उनको बॉर्डर से इधर-उधर नहीं आने जाने दिया जा रहा है।

वही इस बारे में जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि बॉर्डर पर घुसपैठ रोकने के लिए एसएसबी के साथ पुलिस भी नजर बनाए हुए हैं। कोई घुसपैठ ना कर सके, इसके लिए चेकिंग की जा रही है और हर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।

सवाल यह उठता है कि इतनी एजेंसियों के होने के बाद सीमा हैदर भारत में प्रवेश कैसे कर गई? एसएसबी और पुलिस उस समय क्या कर रही थी? खुली सीमा होने की वजह से हर आने-जाने वालों पर इस तरह से नजर रखना मुश्किल है। इसके लिए कुछ ठोस कदम उठाने की जरूरत होगी।