सिद्धार्थनगर जिले में 11 मई को होगी द्वितीय चरण की निकाय चुनाव

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि मतदान को सफलतापूर्वक कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई है।

1
2
Siddharthnagar

UP: निकाय चुनाव के द्वितीय चरण में 11 मई को सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar district) में चुनाव होगा। सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar district) में 2 नगर पालिका 9 नगर पंचायत और 186 वार्ड है। जिले को 13 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है। 156 मतदान केंद्रों पर 341 मतदान स्थल बनाए गए हैं। 156 मतदान केंद्रों में 58 मतदान केंद्र संवेदनशील है जिनमें 155 मतदान स्थल कुछ संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया। मतदान को सफल बनाने के लिए 30 निर्वाचन अधिकारी 41 सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं।

जिले के 3 लाख 3 हजार 129 मतदाता 121 अध्यक्ष पद एवं 1264 सभासद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिले में कुल 1 लाख 57 हजार 805 पुरुष मतदाता वही महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 45 हजार 354 है।
दो नगर पालिका और 9 नगर पंचायतों में 380 पोलिंग पार्टियों की रवानगी की गई है जिनमें से 1580 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस संदर्भ में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि मतदान को सफलतापूर्वक कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई है। जिले जिले में 156 मतदान केंद्रों पर 341 मतदान स्थल बनाए गए हैं जिनमें से 15 पिंक बूथ ऐसे हैं जहां पर सिर्फ महिलाओं की तैनाती की गई है। वही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया, कि सभी संवेदनशील मतदान स्थल एवं केंद्रों पर वीडियोग्राफी रैपिड एक्शन फोर्स एवं अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

Comments are closed.