बेंगलुरु में होगी महागठबंधन की दूसरी बैठक, कई बड़े नेता होंगे शामिल

दूसरी बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भाग लेंगे।

0
56

Bengaluru: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टिया जोरो-शोरो से जुटी हुई है। वही चुनाव से पूर्व विपक्षी एकता के लिए सभी राजनीतिक दल कोशिश कर रहे हैं। जहाँ आपसी तालमेल को दृढ बनाने और आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए विपक्षी दल बैठकें कर रहे है। इसी बीच पिछले दिनों बिहार के पटना में मीटिंग हुई थी। इस बड़ी मीटिंग के बाद अब दूसरी मीटिंग कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में हो रही है।

बता दे कि यह बैठक 17 और 18 जुलाई को होनी है। जिसमे कई पार्टियों के बड़े नेता एक साथ मंच पर नज़र आने वाले है। बीते दिनों बिहार के पटना में हुई बैठक के बाद कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी इससे अलग हो जाएगी लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक, दूसरी बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भाग लेंगे।

बिहार पटना में यह बैठक नीतीश कुमार ने बुलाई थी और इस बार कांग्रेस पार्टी यह बैठक बुला रही है। माना जा रहा है कि इसमें 24 राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में सोनिया गांधी भी शामिल होंगी। इसके साथ ही इस बार कई ऐसे दल भी शामिल होंगे जो पटना की बैठक का हिस्सा नहीं थे। इसमें मरूमलारची द्रविड़, मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके) भी शामिल हैं, जोकि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के साथ NDA के गठबंधन में शामिल थे।