कानपुर: एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ ने की लोगो से इन्वेस्टर्स समिट में पहुँचने की अपील

0
190

कानपुर देहात: ईको पार्क माती में शुरू हो चुके इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) के सात दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो गई है। साथ ही कार्यक्रम का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी समेत जिले के आला अधिकारियों ने तहसील, ब्लाक व नगर पंचायतों के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों व कानपुर देहात वासियों को कार्यक्रम में शिरकत होकर कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए सादर आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही मैंथा उप जिलाधिकारी, मैथा तहसीलदार, मैथा खंड विकास अधिकारी ने कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम में पहुँचने की क्षेत्रवासियों से अपील की है।

जिला मुख्यालय माती इको पार्क में मनाए जा रहे इन्वेस्टर्स सम्मिट (Investors Summit) कार्यक्रम जिसमें देश के बड़े-बड़े नामचीन हस्तियां शामिल होकर कार्यक्रम में चार चांद लगाने आ रहे हैं। जिलाधिकारी नेहा जैन समेत आला अधिकारी सात दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

कार्यक्रम स्थल को दुल्हन जैसा सजा दिया गया है। कार्यक्रम स्थल में फोटो सेल्फी पोइन्ट सहित बच्चों के झूले व कई स्टालों का आयोजन किया गया है जिसे लोग देख मनमोहित हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। जिले के आला अधिकारी तहसील, ब्लाक, नगर पंचायत के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों व कानपुर देहात वासियों से सात दिवसीय इन्वेस्टर्स सम्मिट (Investors Summit) कार्यक्रम में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की जा रही है।

कार्यक्रम में शामिल होंगी नामचीन हस्तियां

मैथा उप जिलाधकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद, तहसीलदार पूर्णिमा सिंह, मैथा खंड विकास अधिकारी महिमा कार्यक्रम विद्यार्थी ने कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में पहुँचकर को सफल बनाए जाने की अपील की जा रही है।

उक्त लोगों ने बताया कि अवधी संध्या, रामलीला संध्या, कवि सम्मेलन, नृत्य गीत संध्या, कॉमेडी संध्या, बॉलीवुड समेत आदि कार्यक्रमो का सात दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नामचीन हस्तियां श्रीमती रानी खानम, पदमश्री मालिनी अवस्थी, कवि डॉक्टर कुमार विश्वास, श्रीमती वंदना मिश्रा, कॉमेडियन सुनील पाल व अन्नू अवस्थी, पार्श्व गायक पदम श्री कैलाश खेर, कार्यक्रम में पधार कर चार चाँद लगाने आ रहे हैं।