कौशाम्बी: एसडीएम मंझनपुर (Manjhanpur) ने अवैध प्लाटिंग व बाउण्ड्रीवाल को ध्वस्त कराया है। विनियमित क्षेत्र मंझनपुर-भरवारी, जनपद कौशाम्बी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम असकरनपुर मगरोहनी, तहसील सिराथू में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये। अवैध ढंग से प्लाटिंग किये जाने सम्बन्धी प्राप्त हो रही शिकायतों के दृष्टिगत नियत प्राधिकारी/उप जिलाधिकारी मंझनपुर के द्वारा जॉचोपरान्त प्राप्त रिर्पोट के आधार पर बृहस्पतिवार दिनांक 23.11.2023 को अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मंझनपुर, क्षेत्रीय राजस्वकर्मियों व पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर ग्राम असरकरनपुर मगरोहनी स्थित गाटा संख्या 258 रकबा 1.019हे0, 258 रकबा 1.019 हे0, 271/0.322हे0, 311/0.2850, 303/0.1310 हे0 व 304/0.3650 हे0 कुल 3.141हे0 (09 बीघा 06 बिस्वा) भूमि पर कैसर, झल्ला चौरसिया पुत्र बाबूलाल चौरसिया, रामबाबू सोनी पुत्र मोतीलाल व लोकनाथ पुत्र सरजो द्वारा किये जा रहे है। अवैध प्लाटिंग व बाउण्ड्रीवाल को ध्वस्त कराया गया। उप जिलाधिकारी मंझनपुर (Manjhanpur) के द्वारा यह भी निर्देश दिये गये है कि विनियमित क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये गये। अवैध प्लाटिंग व निर्माण करने वाले वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी अभियान चलाकर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी।
एसडीएम मंझनपुर ने अवैध प्लाटिंग व बाउण्ड्रीवाल को कराया ध्वस्त
"अवैध प्लाटिंग व निर्माण करने वाले वाले व्यक्ति पर होगी कड़ी कार्यवाही।" एसडीएम