रामपुर (Rampur) में नगर निकाय का पहले चरण का चुनाव अपनी चरम सीमा पर है। इसको निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक कराए जाने को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इस चुनाव को लेकर एसडीएम सदर डॉक्टर निरंकार सिंह की अगुवाई में तहसील परिसर में निकाय प्रत्याशियों से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।
जनपद रामपुर (Rampur) में नगर निकाय चुनाव अपने अंतिम पड़ाव में है। यहाँ के छोटे बड़े चुनाव हमेशा मीडिया की सुर्खियां बने रहते हैं। कारण साफ है कि यहाँ पर आजम खान का सियासी जलवा रहता चला आया है। अब भले ही उन्हें और उनके पुत्र को अयोग्य करार दिया जा चुका है लेकिन फिर भी उनका रसूख वोटरों के दिलों दिमाग पर कायम है। ऐसे में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाने की जिम्मेदारी प्रशासन के कंधों पर है। इसी को लेकर एसडीएम सदर निरंकार सिंह की अगुवाई में तहसील परिसर स्थित सभागार में निकाय प्रत्याशियों के साथ बैठक की गई। जिसमें आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में सभी प्रत्याशियों को बताया गया है।