कौशांबी: नगर पंचायत चरवा (Nagar Panchayat Charva) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगनारायन और सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम नगर पंचायत चरवा (Nagar Panchayat Charva) के पानी टंकी अस्थाई कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगनारायन और नवनिर्वाचित 15 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ उप जिला अधिकारी चायल राहुल देव भट्ट ने दिलाई है। इस मौके पर शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में इलाके के लोग मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक सोनू कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान मैकूलाल, अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र सिंह, सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत किया।
इसी के साथ साथ नगर पंचायत सराय अकिल में भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप सिंह और सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। नगर पंचायत चायल में भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.