पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर स्कूट एयरलाइंस (Scoot Airlines) जिन 32 पैसेंजर्स को छोड़ कर चली गई थी | अब स्कूट एयरलाइंस ने उन पैसेंजर्स से माफ़ी मांगी है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने भी इंक्वायरी शुरू कर दी है।
18 जनवरी को अमृतसर एयरपोर्ट पर 32 पैसेंजर्स को छोड़ स्कूट की फ्लाइट (Scoot Airlines) सिंगापुर के लिए रवाना हो गई थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार पहले फ्लाइट का समय 8 बजे था, लेकिन उसे री-शेड्यूल कर दिया गया। फ्लाइट समय से तकरीबन 4 घंटे पहले ही उड़ान भर गयी थी । एयरलाइंस ने पैसेंजर्स को ई-मेल भेजी थी |

सिर्फ 263 पैसेंजर्स ने ही भरी उड़ान
अमृतसर एयरपोर्ट से स्कूट की फ्लाइट (Scoot Airlines) से उस दिन दोपहर 263 पैसेंजर्स ने उड़ान भरी थी, लेकिन सिंगापुर जाने वाले ३२ पेसेंजर्स रह गए थे। ये सभी पेसेंजर्स एक ही एजेंट के थे| गुस्से में आये पैसेंजर्स ने रात को अमृतसर एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। सिविल एविएशन को इसकी शिकायत दे दी गयी है।
स्कूट एयरलाइंस ने मांगी अब माफी
हंगामे के बाद अमृतसर एयरपोर्ट पर हुई घटना को लेकर स्कूट एयरलाइंस (Scoot Airlines)ने माफी मांगी है। एयरलाइंस वक्ताओं ने कहा है कि वे लोगों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। पैसेंजर्स की मुश्किल का समाधान निकाला जा रहा है।