गोरखपुर में 6 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय

0
27

यूपी में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसको देखते हुए गोरखपुर (Gorakhpur) में प्रशासन के तरफ से सभी विद्यालयों को 6 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। वही अभिभावको से अपील की गई है कि वह बच्चों को विद्यालय ना भेजें।

जिले में 6 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय

उत्तर प्रदेश में शीत लहर के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में कड़ाके की ठंड में खासतौर पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है उन जिलों में विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वही गोरखपुर (Gorakhpur) में भी जिला अधिकारी के आदेश के बाद सभी विद्यालयों को 6 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी आदेश दिया गया है कि वह सभी विद्यालयों को रखें।

कक्षा 1 से 12 तक विद्यालय रहेंगे बंद

डीएम के आदेश की बात जनपद में सभी विद्यालयों को 6 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। विद्यालयों को बंद रखने को लेकर शासन के तरफ से बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई है कि कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए विद्यालय को बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं। ऐसे में आप लोग अपने बच्चों को विद्यालय में ना भेजें। उनका घर पर ही अच्छी तरीके से ख्याल रखें। मौसम में अगर सुधार होगा तो 7 जनवरी से विद्यालय समय अनुसार खुलेंगे।