जौनपुर में कक्षा एक से आठ तक विद्यालय रहेंगे बंद, डीएम ने आदेश किया जारी

0
774

Uttar Pradesh: यूपी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जौनपुर (Jaunpur) में डीएम के आदेश के बाद 4 जनवरी तक विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिससे अब बच्चे 1 जनवरी से 4 जनवरी तक विद्यालय में नहीं जाएंगे।

कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के लिए जारी की गई छुट्टी

यूपी में इस वक्त कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। ऐसे में लगातार पारा नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। लगातार शीत लहर भी चल रही है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वही स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जौनपुर (Jaunpur) में जिला प्रशासन की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि कक्षा 1 से लेकर 8 तक के जितने भी विद्यालय है सभी विद्यालयों को 4 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिसके बाद अब बच्चे 4 जनवरी तक विद्यालय नहीं जाएंगे।

डीएम ने बीएसए को आदेश किया जारी

जिलाधिकारी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला बेसिक अधिकारी गोरखनाथ पटेल को आदेश जारी किया है कि जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में बच्चों को स्कूल में आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर आदेश जारी किए जाते हैं कि 4 जनवरी तक कक्षा एक से लेकर आठ तक के विद्यालय बंद रहेंगे। डीएम का आदेश मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा अधिकारी व सभी खंड शिक्षा अधिकारी /प्रधानाचार्य/प्रबन्धक को निर्देशित किया है कि सभी बोर्ड, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त,एवं मदरसा में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय अत्यधिक शीतलहर एवं ठंड के कारण दिनांक 4 जनवरी 2024 तक बंद रखने का आदेश दिया है। वही बच्चों के परिवार के लोगों से अपील की है कि 4 जनवरी तक वह अपने बच्चों को स्कूल में ना भेजें।