राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पंछी बचाओ अभियान ने किया बेटियों का सम्मान

बेटी है वरदान, इनका करें पूरा सम्मान, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया| जहाँ सभी बालिकाओ को सम्मानित किया गया|

0
62

24 जनवरी मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर न्यू साँवलिया रेस्टोरेंट रामटेकरी पर पंछी बचाओ अभियान के तत्वावधान में बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अतिथि के रूप में समाजसेवी बहन शशि मारु , प्राचार्य सुनीता गोदा, समाजसेवी बहन प्रीति कुमावत एवं संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बालिकाओं ने सांस्कृतिक गीत एवं नृत्य के माध्यम से बेटी बचाओ एवं बेटी पढाओ का संदेश दिया

राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) के अवसर पर बालिकाओं ने सांस्कृतिक गीत एवं नृत्य के माध्यम से बेटी बचाओ एवं बेटी पढाओ का संदेश दिया। बालिकाओं ने कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीति को रोकने तथा बालिका शिक्षा को बढावा देने का संदेश अपने उदबोधन में प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सभी अतिथीयों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ (Beti Bachao, Beti Padhao) अभियान के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में बालिकाओं को मेडल सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

पंछी बचाओ अभियान के पदाधिकारियों ने बालिकाओ का सम्मानित किया

इस मौके पर पंछी बचाओ अभियान के पदाधिकारी सहित सदस्यो ने अतिथियों का स्वागत किया। बालिका दिवस पर बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के बारे में संदेश दिया। हर फील्ड में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली बालिकाओ का सम्मानित किया गया। इन गौरवशाली बालिकाओ में अनामिका सौलंकी,विशाखा कुमावत, आस्था बोरासी, अंजली गोस्वामी,अक्षिता बाफना,आर्ची जैन,सलौनी देबाना,राधिका सकलेचा, मिताली भिंडवाल, ईशा देशमुख, खुश्बू झामनानी, हुरबानो सेफी, आयुषी देशमुख,का मंच से सम्मान किया गया, इस मौके पर संस्था के संस्थापक राकेश भाटी संयोजक अंकित बैरागी संभाग अध्यक्ष दिनेश जोशी उपाध्यक्ष मेजर उषा कुमावत जिला अध्यक्ष, लाडो फाउंडेशन के संजय नीमा, मातृशक्ति जिलाध्यक्ष रेखा सोनी, जिला महामंत्री राजू कुमावत, नगर सचिव शकुंतला सोनी, प्रचार मंत्री उमेश मालवीय, सदस्यगण की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ| इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी देवेंद्र राव दी है|