कर्नाटक (Karnataka) में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान करने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी (Laxman Savadi) ने शुक्रवार को कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार (DK Shivakumar) सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) और कांग्रेस महासचिव एवं कर्नाटक के पार्टी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) भी इस मौके पर उपस्थित थे।
लक्ष्मण सावदी के अनुरोध को अनदेखा करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इस सप्ताह की शुरुआत में बेलगावी जिले की अथानी सीट मौजूदा विधायक महेश कुमाथल्ली को दे दी थी। लक्ष्मण सावदी वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में टिकट पर विधान परिषद के सदस्य है। वह अथानी से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनावों में वह कुमाथल्ली से हार गए थे।