संतकबीर नगर: सपा प्रत्याशी ने संजय निषाद पर साधा निशाना बोले इन्होंने ठगने का किया काम

0
83

यूपी के संत कबीर नगर (Santkabirnagar) जिले में समाजवादी पार्टी के तरफ से पप्पू निषाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है। यहां उन्होंने संजय निषाद पर निशाना साधने का काम किया उन्होंने कहा कि संजय ने जनता को ठगने का काम किया।

समाजवादी पार्टी की होगी जीत

संतकबीरनगर (Santkabirnagar) जिले में समाजवादी पार्टी से 62 लोकसभा क्षेत्र संत कबीर नगर जिले के घोषित प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद संत कबीर नगर जिले में पहुंचे। जनपद की सीमा में पप्पू निषाद का स्वागत किया गया इस दौरान पप्पू निषाद ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया स्वागत के बाद मीडिया से रूबरू हुए पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी पप्पू निषाद ने उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सांसद प्रवीण निषाद के पिता संजय निषाद पर जमकर तंज कसा उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पिता निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद आरक्षण के नाम पर समाज को ठगने का काम किया है डॉ संजय निषाद बाहरी है मैं जिले का हूं इस बार यहां की जनता बहरियों को भगाने का काम करेगी. आपको बता दे की 62 लोकसभा क्षेत्र संत कबीर नगर में समाजवादी पार्टी ने सपा सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को चुनावी मैदान में उतारा है जनपद में प्रथम आगमन पर लक्ष्मीकांत और पप्पू निषाद का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनपद की कांटे सीमा पर स्वागत किया।

संजय निषाद आरक्षण के नाम पर ठगने का कर रहे काम

इस दौरान मीडिया से बातचीत में सपा से घोषित कैंडिडेट पप्पू निषाद ने कहा कि हम भी राम भक्त हैं पर मंदिर से पहले ज्यादा जरूरी है पढ़ाई दवाई और किसानों की समस्या बीजेपी के 400 पर नारे को लेकर पप्पू निषाद ने कहा कि अब की बार 400 हार निषाद वोटरों के सवाल पर पप्पू निषाद ने कहा कि संजय निषाद ने आरक्षण के नाम पर निषाद भाइयों को ठगने का काम किए हैं अबकी बार निषाद समाज किसी के बहकावे में नही आएगी पप्पू निषाद संजय निषाद को बाहरी बताया है उन्होंने का अबकी बार बाहरी बनाम जनपद की लड़ाई है।