जमानत के लिए Sanjay Singh ने दिल्ली हाईकोर्ट का किया रुख

संजय सिंह ने निचली अदालत के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है और जमानत की गुहार लगाई है।

0
43

आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) का रुख किया है। दरअसल, संजय सिंह ने निचली अदालत के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है और जमानत की गुहार लगाई है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कहा था कि PMLA के तहत दर्ज केस में जमानत देने से पहले कोर्ट को इस बात के लिए आश्वस्त होना पड़ता है कि आरोपी अपराध में शामिल नहीं रहा है।

कोर्ट ने कहा था क‍ि संजय सिंह इस शर्त पर खरा नहीं उतरते हैं। कोर्ट ने कहा क‍ि संजय सिंह की गिरफ्तारी या रिमांड पर भेजे जाने में कोई खामी नहीं पाई गई है। यह आदेश विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने सुनाया। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने 12 दिसंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को प्रवर्तन निदेशालय ने 4 अक्टूबर 2023 को अरेस्ट किया था।