राम मंदिर के शुभारम्भ पर सियासत लगातार जारी है। अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मोदी सरकार पर अटैक किया है और कहा कि ये कोई नेशनल इवेंट नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम है। संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि भाजपा का ये कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो अयोध्या जाएंगे। जब राउत से ये सवाल किया गया कि पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को न्योता भेजा जा रहा है, क्या आपको भी न्योता आया है? इसपर संजय राउत ने तीखे स्वरों में कहा, ‘ये सब क्या है, 22 जनवरी का कार्यक्रम बीजेपी का कार्यक्रम है।’
प्रभू श्री राम को एक तरह से किडनैप कर लिया गया है: संजय राउत
अयोध्या के न्योते को लेकर संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि अगर यह मंदिर प्रशासन का कार्यक्रम होता तो राम मंदिर का समारोह अलग होता। वहां सत्ता है भारतीय जनता पार्टी की। मुझे लगता है कि प्रभू श्री राम को एक तरह से किडनैप कर लिया गया है। हम क्या बीजेपी के न्योते का इंतजार करते हुए बैठे हैं। जब बीजेपी का कार्यक्रम खत्म हो जायेगा, उसके बाद हम रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जायेंगे। भारतीय जनता पार्टी कौन होती है रामलला का न्योता देने वाली। भगवान खुद बुलाते हैं।
प्रभू श्रीराम सभी के हैं: संजय राउत
संजय राउत ने आगे कहा कि भगवान राम पर जो राजनीति कर रहें है, उनका भगवान राम से कोई रिश्ता नहीं है। ये चुनावी जुमला है। कौन जाएगा बीजेपी के कार्यक्रम में? आयोध्या में जो कार्यक्रम हो रहा है वो बीजेपी का कार्यक्रम है। अगर ऐसा नहीं होता तो वहां पूरे देश को बुलाया जाता, लेकिन बीजेपी यह देख रही है कि एनडीए के लोग कौन हैं, चमचे कौन हैं। भगवान के दरबार में हिन्दू संस्कृति में ये सब नहीं होता है।
संजय राउत ने कहा कि प्रभू श्रीराम सभी के हैं। वहां सही समय पर जायेंगे। जिसका अयोध्या के संघर्ष में चार आने का योगदान नहीं है, वो संसद का उद्धाटन कर रहें है, मंदिर का उद्धाटन कर रहें हैं।