संजय राउत को बिश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने की मिली धमकी

संजय राउत को धमकी भरा संदेश मिला है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने संजय राउत को धमकी दी है कि सिद्धू मूसेवाला गैंग की तरह ही उनकी हत्या कर दी जाएगी।

0
96

शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद संजय राउत (Sanjay Raut) ने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार सलमान खान (Salman Khan) को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। साथ ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या के मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) पर आरोप लगे हैं।

बिश्नोई गैंग ने राउत को धमकी दी है कि मूसेवाला की तरह ही उनकी हत्या कर दी जाएगी

पुलिस ने बताया है कि, शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को धमकी भरा संदेश मिला है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने संजय राउत को धमकी दी है कि सिद्धू मूसेवाला की तरह ही उनकी हत्या कर दी जाएगी। संजय राउत ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद से पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, संजय राउत को भेजे गए धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि, “दिल्ली में मिला तो एके47 से उड़ा दूंगा।” साथ ही कहा है कि , “तू और सलमान फिक्स हैं।” पुलिस ने इस मामले में पुणे से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मैं डरूंगा नहीं: संजय राउत

संजय राउत ने बताया कि, “उन्हें धमकी भरा संदेश मिला है। मैंने इसके बारे में पुलिस को सूचना दे दी है। मैं डरूंगा नहीं। पहले भी मुझ पर हमले की कोशिश की गईं लेकिन पुलिस क्या कर रही है? गृहमंत्री क्या कर रहे हैं?” संजय राउत का कहना है कि, महाराष्ट्र में नई सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा हटाई गई। अब हमें जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।