कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद राजनितिक गलियों का माहौल काफी गरमाया हुआ है। वही विपक्ष को एकजुट करने के लिए कांग्रेस ने रात्रिभोज का भी आयोजन किया था। इस रात की भोज में शिवसेना के नेताओं ने खुद को अलग रखा था।जिसके बाद से ही यह बात सामने आने लगी थी कि क्या सही में विपक्षी नेता कांग्रेस के संग है।
वही इस बीच शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को एक बयान दिया है। जहाँ संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि, हमारी लड़ाई सावरकर से नहीं बल्कि मोदी से है। इसे लेकर हमारी बात हो गई है। इस बैठक में जो बातें कही गई हैं वह अच्छी बात है। हमारी एकता जुड़ी रहे मुझे लगता है यह ठीक हो रहा है।
बता दें कि, सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के घर पर रात्रि भोज में कांग्रेस समेत 18 राजनीतिक पार्टियों के नेता आये हुए थे। वही इस डिनर पार्टी में उद्धव ठाकरे मौजूद नहीं रहे। जहाँ उनकी गैर-मौजूदगी में हुई इस बैठक में तय किया गया था कि विपक्षी दल वीडी सावरकर जैसे संवेदनशील विषयों पर टिप्पणी करने से दूर रहेंगे।
हालाँकि, वीडी सावरकर (VD Savarkar) पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणी से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) नाराज थे और यही कारण था कि वो इस बैठक में शामिल नहीं थे। सूत्रों ने कहा कि, रात्रिभोज के दौरान कांग्रेस ने संकेत दिया था कि वह समान विचारधारा वाले दलों की भावनाओं को ध्यान में रखेगी।