संगरूर गैस सिलेंडर ब्लास्ट में पीड़ित बाप-बेटे से मिलने पहुंची संगरूर की आप MLA नरेंद्र कौर भराज

पंजाब सरकार की तरफ से दिया गया ₹2,00000 का चेक

0
52

पंजाब: पिछले दिन बसंत पंचमी वाले दिन Sangrur gas cylinder blast में संगरूर में बाप-बेटे की तरफ से गैस वाले गुब्बारे बेचे जा रहे थे। वही गैस सिलेंडर फटने के कारण दोनों ही बाप बेटे के उस हादसे में पैर चले गए थे और दोनों ही बुरी तरह जख्मी हो गए थे। जिन्हें आसपास के मौजूद लोगों की तरफ से पटियाला के सरकारी राजेंद्रा अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। Sangrur gas cylinder blast में इस पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिए आज संगरूर से आप विधायक नरेंद्र कौर भराज मुख्य तौर पर पहुँचे।

पंजाब सरकार ने किया सहायता का वादा

परिवार को पंजाब सरकार की तरफ से ₹200000 का चेक दिया गया और वही परिवार को विश्वास दिलाया कि सरकार की तरफ से उन्हें एक पेंशन लगाई जाएगी और लड़के को एक नौकरी दी जाएगी। वही बातचीत के दौरान आप विधायक नरेंद्र कौर भराज ने कहा कि हमारी पंजाब सरकार की तरफ से आज इस पीड़ित परिवार को सहायता दी गई है। उन्होंने बताया कि ₹2,00000 का चेक परिवार को दिया गया है। जिससे परिवार आने वाले समय में अपना थोड़ा सा गुजारा जरूर कर सकेगा। इसके अलावा जो भी इलाज का खर्चा होगा, वह भी पंजाब सरकार उठाएगी। इन दोनों बाप-बेटे के नकली पैर लगवाने का खर्चा भी पंजाब सरकार की तरफ से उठाया जाएगा।