संगम ट्रेन के इंजन का हुआ चक्का जाम, घंटो खड़े रहे यात्री

घण्टो संगम भरवारी स्टेशन पर खड़ी रहीं ट्रेन

0
61

कौशाम्बी: शाम के 6 बजकर चौवन मिनट पर जैसे ही संगम ट्रेन (Sangam train) भरवारी रेलवे स्टेशन (Bharwari railway station) पर आकार खड़ी हुई, तभी ट्रेन के इंजन का चक्का जाम हो गया जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गईl

आपको बता दे कि गुरुवार को रक्षा बंधन का त्यौहार था। इस अवसर पर सभी बहने अपने भाई को सुरक्षा कवच के डोर से बांधकर भाई के दीर्घायु होने की कामना करती है। सभी बहने अपने भाई के यहां जाने को तैयार होकर ट्रेन में सवार होकर निकली थीं तभी संगम ट्रेन (Sangam train) के भरवारी स्टेशन (Bharwari railway station) आने पर ट्रेन के इंजन का चक्का जाम हो गया। जिस से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। इस बीच लोगो में अपने अपने भाई को राखी बांधने को लेकर बेचैनी देखी गईl

उधर रेलवे की तरफ से काफ़ी मस्सकत के बाद जब इंजन ठीक करने में सफलता नहीं मिली। तब दूसरा इंजन मगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। बहराल घंटो ट्रेन भरवारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं और यात्रियों को दिक्क्त का सामना करना पड़ा।