Samsung आज अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy F55 5G लॉन्च कर रहा है। दरअसल इस फोन को पहले 17 मई को लॉन्च किया जा रहा था लेकिन कुछ वजहों से ऐसा न हो पाया। कंपनी ने Samsung Galaxy F55 5G की नई लॉन्च डेट आज यानी 27 मई के लिए शेड्यूल की है। फोन की अर्ली बर्ड सेल भी आज शाम 7 बजे शुरू होगी।आइये Samsung Galaxy F55 5G की खूबिया और कीमत के बारे में जान लेते है।
Samsung Galaxy F55 5G की खूबिया
सैमसंग ने अपने अपकमिंग फोन को लेकर पहले ही जानकारियां दे दी हैं। कंपनी का यह फोन वीदग लेदर डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। फोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन Apricot Crush और Raisin Black में खरीद सकेंगे।
प्रोसेसर और रैम- सैमसंग का नया फोन Snapdragon 7 Gen1 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। फोन 12GB तक रैम के साथ लाया जा रहा है।
डिस्प्ले- सैमसंग का नया फोन यूजर्स के लिए इमर्सिव एक्सपीरियंस के साथ लाया जा रहा है। फोन 120hz sAmoled+ डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है।
कैमरा- नए सैमसंग फोन के कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन 50MP+5MP+2MP कैमरा सेटअप के साथ लाया जा रहा है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।
चार्जिंग स्पीड- सैमसंग का अपकमिंग फोन Samsung Galaxy F55 को कंपनी 45w फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ ला रही है।
सिक्योरिटी अपग्रेड- Galaxy F55 5G फोन को कंपनी चार साल के एंड्रॉइड अपग्रेड्स और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ लाया जा रहा है।
Samsung Galaxy F55 5G की कीमत
Samsung Galaxy F55 5G की कीमत को लेकर भी कंपनी पहले ही हिंट दे चुकी है। फोन को कंपनी ने 2_,999 रुपये के साथ दिखाया है। प्राइस को लेकर दी जा रही हिंट से साफ हो चुका है कि सैमसंग का यह फोन 30 हजार रुपये से कम में लाया जा रहा है।