सागर जिला: बंडा नगर (Banda) के नजदीक सोरई ग्राम में स्थित मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट कंपनी से लगातार फैल रहे प्रदूषण को लेकर पूर्व प्रदेश महासचिव समाजवादी पार्टी मुलायम यूथ ब्रिगेड के नेता राजेश आठिया ने बंडा (Banda) विधायक को ज्ञापन सौपा है। राजेश आठिया फैक्ट्री से फैल रहे प्रदूषण को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अनेको बार शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज तक शासन प्रशासन के द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आज फिर मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट कंपनी से लगातार फैल ररहे प्रदूषण को लेकर राजेश आठिया ने विधायक बंडा (Banda) को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट कंपनी से वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, मृदा प्रदूषण के साथ-साथ फैक्ट्री में बनने वाली एसिड से एसिड युक्त पानी जमीन से रिश्ते हुए आसपास के जल स्रोतों में पहुंच गया है, जिससे आसपास के ग्रामीण एसिड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। वही एसिड युक्त पानी नाले के द्वारा वेवस नदी में भी पहुंच गया है। अतः बंडा नगर के लोग भी एसिड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं।
एसिड युक्त पानी से आसपास के ग्रामीणों के साथ-साथ ही बंडा नगर की जनता को अनेको बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि शीघ्र ही शासन प्रशासन ने फैक्ट्री पर उचित कार्रवाई नहीं की तो वह दिन दूर नहीं जब बंडा में भी भोपाल गैस त्रासदी जैसी बड़ी घटना घटित हो सकती है। यदि शासन प्रशासन के द्वारा जल्द ही फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो समाजवादी पार्टी 27 फरवरी से गांव गांव जाकर फैक्ट्री के खिलाफ पोस्टकार्ड अभियान चलाएगी।