kanpur: 14 फ़रवरी को शिवली कानपुर (Kanpur) देहात के तहसील प्रशासन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत करने पहुँची महिला व उसकी पुत्री जिंदा जलकर राख हो गए। दोनों को बचाने के दौरान महिला का पति व बेटा झुलस गया। घटना की जानकारी लगते ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)(Samajwadi Party) के जनप्रतिनिधि दूसरे दिन घटना स्थल पर रवाना हुए। जहाँ पुलिस ने उन्हें थाने पर रोक लिया। एक दर्जन से अधिक सपा कार्यकता हंगामा मचाते रहे, लेकिन उनको गाँव नही जाने दिया गया। बाद में शव पंचनामा जाने के बाद मायूस होकर बैरंग वापस गए।
माँ-बेटी की आग लगने के कारण हुई मौत
रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली में दिन सोमवार को मैथा एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद व लेखपाल अशोक चौहान रूरा पुलिस बल मौके पर पहुँचे जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया। जिस दौरान महिला प्रमिला व पुत्री नेहा ने झोपड़ी के अंदर खुद को बंद कर लिया। उसके झोपडी में आग की लपट काफी तेज़ हो गई। जिसमे दोनों माँ बेटी जलकर राख हो गई। महिला व युवती की मौत के बाद गाँव में हंगामा मच गया। घटना घटित होते ही ग्रामीण उत्तेजित होकर प्रशासन पर हमलावर हो गए प्रशासन अपनी जान बचा कर मौके से भाग निकला।
सपा कार्यकर्त्ता को पीड़ित के गाँव जाने से रोका गया
जिसके बाद लगातार मामला तूल पकड़ता चला गया । मामला इस कदर बढ़ा कि विपक्ष पार्टियां सरकार पर निशाना साधने लगी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव (Pramod Yadav) पूर्व विधायक प्रत्याशी रामप्रकाश कुशवाहा (Ram Prakash Kushwaha) समेत एक दर्जन सपा कार्यकर्ता पीड़ित के गाँव जाने निकले तो प्रशासन ने शिवली कोतवाली क्षेत्र के मैथा चौकी में सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं को बैठा लिया। माहौल न बिगड़े इसको लेकर प्रशासन ने जब तक दोनों माँ बेटी के शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा। तब तक सपा कार्यकर्ताओं को मैथा चौकी में बिठाए रखा गया ।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर नाराज़गी जाहिर की
जिससे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं में जमकर आक्रोश देखने को मिला और नाराजगी जाहिर की । इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कमलेश चंद्र दिवाकर पूर्व विधायक, वेदव्यास निराला पूर्व ब्लाक प्रमुख, शिवपाल सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष, बलवान सिंह विधानसभा अध्यक्ष, राजेश यादव जिला सचिव, रामचंद्र यादव जिला सचिव, राघव अग्निहोत्री सपा नेता, संजय चौहान, राकेश यादव, शिव रूप सिंह, बबलू यादव, सुनील यादव, सूबेदार यादव आदि लोग मौजूद रहे।