बलिया में समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद ज़ियाउद्दीन रिजवी का अपनी ही पार्टी सिम्बल पर अमर्यादित बयान

0
87

UP: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले से है। जहाँ समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद ज़ियाउद्दीन रिजवी (Mohammad Ziauddin Rizvi) का अपनी ही पार्टी के साईकल सिम्बल को लात मारने का अमर्यादित बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। विधायक जी उनकी मर्जी के खिलाफ दूसरे प्रत्यासी को टिकट देने से नाराज है। अपनी पार्टी के साईकल सिंबल पर उन्होंने अभद्र टिपण्णी की है। उन्होंने कहा साईकल सिम्बल को मारो लात, निर्दल उम्मीदवार को जिताएंगे चुनाव। विधायक ने कहा कि सपा के टिकट बंटवारे में BJP ने सपा के नेताओ के साथ मिलकर बड़ा खेल खेला है। यह चुनाव सिम्बल पर नही, चेहरे पर होगा। वह जिसे चाहेंगे, वही लड़ेगा चुनाव।

सिकन्दरपुर विधानसभा का मामला

बलिया के सिकन्दरपुर नगर पंचायत की यह तस्वीरे है, जहाँ समाजवादी पार्टी से सिकन्दरपुर विधानसभा से वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री मोहम्मद ज़ियाउद्दीन रिजवी (Mohammad Ziauddin Rizvi) उनके मर्जी के खिलाफ अपने विधानसभा में दूसरे को टिकट देने से खासा नाराज है। वह अपनी ही पार्टी के सिम्बल साईकल निशान पर अमर्यादित बयान देते नजर आ रहे है। विधायक ने अपने बयान में कहा समाजवादियों ने उनसे कहा हैं कि पार्टी के सिम्बल साईकल को लात मारो और विधायक द्वारा घोषित निर्दल प्रत्यासी को चुनाव लड़ाएंगे और जिताएंगे। यह चुनाव पार्टी के सिम्बल पर नही चेहरे पर होगा। वह सिकन्दरपुर के विधायक है। उनके चेहरे पर चुनाव होगा। वह अपने विधानसभा में स्थित नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए जिसे चाहेंगे उसे चुनाव लड़ाएंगे और जिताएंगे।

भीष्म यादव को लड़ाना चाहते थे चुनाव

दरअसल सपा विधायक, भीष्म यादव को चुनाव लड़ाना चाहते थे। मगर पार्टी ने दिनेश चौधरी को टिकट दे दिया। जिससे विधायक नाराज होकर अखिलेश यादव के पास पहुंच गए। सपा द्वारा घोषित प्रत्यासी का टिकट कैंसिलेशन का पत्र लेकर बलिया पहुंचे तो काफी देर हो चुकी थी और वह निर्वाचन अधिकारी को पत्र दे नही पाए। अब वह अपने द्वारा घोषित निर्दल प्रत्यसो को चुनाव लड़ाकर जीतने की बात कह रहे है। विधायक ने कहा यह चुनाव पार्टी के सिम्बल पर नही चेहरे पर चुनाव होगा और सिकन्दरपुर में उनका चेहरा है वह जिसे चाहेंगे उसे लड़ाएंगे और जिताएंगे।

सपा विधायक मोहम्मद ज़ियाउद्दीन रिजवी (Mohammad Ziauddin Rizvi) ने अपने हो पार्टी के नेताओ और BJP पर बड़ा आरोप लगाया कहा टिकट बंटवारे में बीजेपी ने सपा के नेताओ के साथ मिलकर लखनऊ तक पहुँचवाकर गलत लोगो को टिकट दिलवाया। विधायक ने कहा अब अखिलेश यादव को देखना है कि ऐसे नेताओं पर कार्यवाई करते है या नही।