सहारनपुर: पंचायत में अनुसूचित जाति के युवक से लगवाई उठक बैठक, भीम आर्मी ने की कार्रवाई की मांग

0
12

यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में एक युवक को भारी पंचायत में कुछ लोगों के द्वारा एक गलती को लेकर उठक बैठक लगवाने का काम किया गया। जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भीम आर्मी के लोग नाराज हो गए और उन्होंने कार्रवाई की मांग की।

युवक को दी गई जाति सूचक गालियां

सहारनपुर (Saharanpur) जिले के देवबदं क्षेत्र के गंगदासपुर (गुडगंजपुर) गांव में मजदूरी के रुपये मांगने पर दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के एक युवक से भरीं पंचायत में उठक-बैठक लगवाने का मामला प्रकाश में आया है। पूरी घटना का एक वीडियो भी हुआ वायरल। जो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए युवक से पैर भी पकड़वाए और उसकी वीडियो भी बनाई गई। मामले में पीड़ित की भाभी ने पुलिस को तहरीर दी है। वही भीम आर्मी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शौर्य आंबेडकर और कार्यकर्ताओं के साथ पीडित युवक की भाभी कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देवर मजदूरी करता है। कुछ दिन पूर्व गांव में ही एक व्यक्ति के यहां उसने मजदूरी की थी।