यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में लोकसभा चुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां समाजवादी पार्टी के एक नेता ने सपा का दामन छोड़ते हुए राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया। साथ ही साथ समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा।
जगपाल सिंह का राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर हुआ स्वागत
सहारनपुर (Saharanpur) जिले के कोर्ट रोड स्थित राष्ट्रीय लोक दल के जिला कार्यालय पर उनका स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जहां पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर गर्म जोशी से स्वागत किया एवं मिष्ठान वितरण किया।उनके पार्टी में शामिल होने पर जिला अध्यक्ष राव केसर एवं प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह ने कहा की चौधरी जगपाल दास जी के राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी एवं कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई होगा एवं चौधरी जगपाल दास जी को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
जगपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी को बताया किसान विरोधी
समाजवादी पार्टी में जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव जैसे पदों पर रहे जगपाल दास ने कहा कि मेरे पिताजी स्वर्गीय चौधरी रामशरण दास चौधरी चरण सिंह जी के सच्चे अनुयाई थे वे समाजवादी पार्टी से पहले चौधरी चरण सिंह जी के साथ रहे। चौधरी साहब ने ही उनका 1980 में एमएलसी बनाया था मेरे पिताजी ने मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी की स्थापना की एवं आजीवन प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहे। मैं भी लंबे समय तक समाजवादी पार्टी की सेवा की परंतु अब पिछले तीन-चार साल से पार्टी में मान सम्मान नहीं मिल रहा था। वहां पर किसान, गांव, गरीब, देहात की कोई बात नहीं होती थी इसलिए मैंने चौधरी चरण सिंह की नीतियों में आस्था रखते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया अब मेरे लिए माननीय जयंत चौधरी जी का आदेश सर्वोपरि होगा आज राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कोई दूसरी पार्टी किसानों मजदूरों की बात नहीं करती है।