यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में पुलिस ने एक लूट की घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देने का काम किया था।
पुलिस ने लुटेरों के पास से बरामद किया सामान
सहारनपुर (Saharanpur) जिले के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक जानकारी देते हुए बताया कि 15 जून 2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा कार लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 शातिर अभियुक्त मोहित पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी ग्राम बैंगनी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर, आरजू उर्फ डोली पुत्री सतीश निवासी ग्राम मढ थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, नीलू पुत्री सतीश निवासी ग्राम मढ थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर, इरफान पुत्र याकूब निवासी हसनपुर थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर व कार्तिक पुत्र अनिल निवासी पीर माजरा थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को रेलवे स्टेशन रविदास मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 01 120 कार व 01 मोबाईल फोन , कार की चाबी , वादी का शस्त्र लाईसेंस घटना में प्रयुक्त 03 मोबाईल फोन बरामद हुए ।
पूछताछ में अभियुक्त होने कबूला अपना जुर्म
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त मोहित ने बताया कि हमारी महिला साथी आरजू व नीलू ने मुझे जानकारी दी कि हमारे दोस्त अजय के पास 01 कार , 01 हाथ मे सोने का कड़ा व कुछ रुपये भी हैं । तभी मोहित ने अपने तीन अन्य साथी हिमांशु , कार्तिक व इरफान के साथ मिलकर अजय से लूटपाट करने की योजना बनायी । इसी योजना के तहत हमारी महिला साथी नीलू व आरजू दिनांक 12 / 13.06.2024 की रात्रि में अपने साथ अजय को अपने गाँव मढ बेहट रोड पर ले कर आ गयी । जैसे ही अजय गाँव से पहले सुनसान रास्ते पर पहुँचा तो हमने जबरदस्ती कार रुकवाकर उसके साथ मारपीट कर उसकी कार , कड़ा मोबाईल फोन व पर्स उससे लूट लिया । पर्स में जो रुपये थे वो हमने खर्च कर दिए । कल जब हम लूट का माल बेचने जा रहे थे तो पुलिस टीम द्वारा हमें पकड़ लिया गया ।