सहारनपुर: 6 लाख रूपये की चरस को पुलिस ने पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार

0
48

यूपी की सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 6 लाख रुपए की अवैध चरस को बरामद किया।

पुलिस ने बरामद की 10 किलो 500 ग्राम चरस

सहारनपुर (Saharanpur) जिले में लगातार नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस के तरफ से कार्रवाई की जा रही है। जिसकी तहत पुलिस को इस कार्रवाई में सफलता भी मिलती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही कुछ मिर्जापुर इलाके में देखने को मिला जहां पर इस्तकार नाम की व्यक्ति की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करने का काम किया है। पुलिस ने पकड़े गए इस इस्तकार के पास से 10 किलो 500 ग्राम चरस को बरामद किया है। पकड़ी गई चरण की कीमत लगभग 6 लाख रूपये बताई जा रही है। जिसको वह कई जिलों में सप्लाई किया करता था।

बिहार से लाई जा रही थी चरस

मिर्जापुर पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी इस्तकार से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि तो उसने बताया कि बिहार से एक महिला चरस को लाकर सप्लाई करने का काम करती थी। पुलिस ने इस्तकार से महिला के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि हम महिला को नहीं जानते हैं हमारा पेमेंट ऑनलाइन होता था जब पेमेंट पहुंच जाता था तब वहां से एक महिला हमें नशीला पदार्थ देने के लिए आती थी। जिसको हम उत्तराखंड के मसूरी में सप्लाई किया करते थे। फिलहाल में पुलिस की गिरफ्त में आने के इस्तकार को जेल भेजा गया।