सहारनपुर: पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

0
26

यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। किसी भी तरीके से चुनाव में कोई हंगामा न हो सके जिसको लेकर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं पुलिस ने चुनाव से पहले अवैध शस्त्र फैक्ट्री का दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया।

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो को पकड़ा

सहारनपुर (Saharanpur) जिले में लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लोकसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था में जुटी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना कुतुबशेर के ग्राम चकआदमपुर से हौजखेड़ी जाने वाले मार्ग पर एक फैक्ट्री बंद पड़ी है। जिसमें दो भाइयों अनीस और आसिफ पुत्रगण मोहम्मद हनीफ निवासी मोहल्ला ढोलीखाल ने चुनाव के मद्देनजर टेंपरेरी हथियारों की फैक्ट्री चला रखी है जिसमें बनने वाले शास्त्रों को आरोपी अपराधिक तत्वों को पहुंचाने वाले थे। परंतु पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 16 व 17 के मध्य रात्रि को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से कुल 12 निर्मित और अर्ध निर्मित शास्त्र बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधिकारी ने मामले के बारे में दी जानकारी

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है जिनका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। इन पर गैंगस्टर समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वो पहले स्लॉटर हाउस में काम करते थे। लेकिन काफी समय से स्लाटर हाउस बंद होने के कारण आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने शास्त्र बनाना शुरू किया जिससे उनको अच्छी कमाई होने लगी एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।