सहारनपुर: बच्ची की मौत के बाद कार्रवाई न होने पर सर्व समाज के लोगों ने दिया धरना

0
6

यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में एक डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद परिवार की लोगों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई।

डॉक्टर पर लगाया था लापरवाही का आरोप

सहारनपुर (Saharanpur) जिले की पुलिस लाइन पहुंचकर बड़ी संख्या में एक बच्चे की 7 माह पूर्व दुखद मृत्यु होने के बाद लापरवाह डॉक्टर के गिरफ्तार न होने से परिजनों व समर्थको ने किया धरना प्रदर्शन किया। बताते चले कि पूरा मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के कोर्ट रोड स्थित एक क्लीनिक का है जहां करीब सात महा पूर्व युवान नाम के एक 7 वर्षीय बच्चे को तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने एडमिट कराया था। जहां जितेंद्र चूग नाम के डॉक्टर के स्टाफ द्वारा गलत इलाज किया गया .व बच्चे की गलत इलाज के चलते मृत्यु हो गई थी गई थी।परिजनों ने इस संबंध में लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन आज 7 माह बाद भी इस संबंध में पुलिस विभाग की ओर से कोई चार्ज शीट आगे दाखिल नहीं कराई गई है। इसी को लेकर रूस्ट परिजनों व सर्व समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।