सहारनपुर: शहजाद बन गया करण चौधरी अपनाया हिंदू धर्म

0
50

यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में एक मुस्लिम समुदाय से जुड़े युवक ने हिंदू धर्म अपनाते हुए इस्लाम धर्म को त्याग किया। जिसके बाद अब शहजाद करण चौधरी बन गया। जिसे हिंदू समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

शहजाद ने इस्लाम धर्म छोड़कर अपनाया हिंदू धर्म

सहारनपुर (Saharanpur) में एक मुस्लिम युवक के द्वारा इस्लाम को छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने का मामला सामने आया है। बताते चलें कि मौहल्ला शारदानगर निवासी युवक शहजाद ने घर वापसी करते हुए इस्लाम त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया है। बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी रहे शहजाद ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना करण चौधरी रख लिया है। दरअसल, बीते कुछ समय से शहजाद अपने पूर्वजों के धर्म परिवर्तन के फैसले को लेकर खफा था। बताया गया है कि उसके पूर्वज पूर्व में हिंदू ही थे और गुर्जर जाति से आते थे। शहजाद ने बताया कि उसके पिता ने दो शादी की थी और उसकी मां व बहन के साथ ही उसको भी त्याग दिया था। कुछ दिन पहले वो हिंदू संगठनों के सम्पर्क में आया था। आवास विकास के हरि मंदिर में शनिवार को हवन पूजन कर शहजाद का शुद्धिकरण कराया गया।

हिंदू धर्म में आने पर मिलेगा सम्मान

शहजाद के द्वारा हिंदू धर्म अपने जाने को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि जो लोग पहले हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम में चले गए थे अब वह धीरे-धीरे हिंदू धर्म में वापस आ रहे हैं। शहजाद ने इस्लाम धर्म को त्याग कर हिंदू धर्म में वापसी की है। जिसका हम लोग स्वागत करते हैं। हम लोगों ने शहजाद से करण चौधरी बने आश्वासन दिया कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी आपको समुदाय से जोड़ा जाएगा आपके साथ किसी भी तरीके का भेदभाव नहीं किया जाएगा। हिंदू धर्म में वापसी करने पर शहजाद से करण चौधरी बने युवक ने कहा कि मुझे काफी खुशी हुई है कि मैं फिर से अपने धर्म में वापस आ गया।