सहारनपुर: कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
17

यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में कर्ज में डूबे एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

किसान को बैंक कर्मी कर रहे थे परेशान

सहारनपुर (Saharanpur) जिले में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने का फैसला किया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही किसान की मौत के मामले में मृतक के बेटे राजेश सैनी ने बताया की उनके पिता बैंक से कृषि कार्ड लिया हुआ था, जिसे लेकर कल शाम बैंक कर्मियों ने उन्हें प्रताड़ित किया जिस कारण उन्होंने फांसी लगा ली।मृतक किसान विनोद ने सन 2016 में 2 लाख 80 हजार रुपए कृषि कार्ड लोन पंजाब नेशनल बैंक की शाखा कॉलकी कला से लिया था। जिसे वह चुकता नहीं कर पाए। कल शाम कुछ बैंक कर्मचारियों ने मृतक किसान विनोद के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनकी बेज्जती गांव के बीच की। जिससे परेशान होकर उन्होंन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

किसान की मौत की ग्रामीणों ने काटा हंगामा

कर्ज में डूबे किसान के द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद परिवार के लोगों ने बैंक कर्मियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों के द्वारा हंगामा काटे जाने की जानकारी जब पुलिस को ही तो भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और साथ ही साथ मौके पर पहुंची सीओ सदर रूचि गुप्ता के आश्वासन के बाद परिजनों ग्रामीणों के साथ शव को लेकर गांव पहुंचे। फिलहाल उपरोक्त प्रकरण में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।