यूपी की सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो की ट्रैक्टर ट्राली लूटकर फरार हो जाते थे। इनके पास से चोरी किए हुए ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुए।
नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया था ट्रैक्टर ट्रॉली
सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों को लेकर 12 दिसंबर को थाने में एक शिकायती पत्र दिया गया था। जिसमें पीड़ित के द्वारा बताया गया था कि बदमाशों ने इसका ट्रैक्टर बुक किया और बाद में रास्ते में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे पिला दिया और ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लिया और ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों को लेकर एसपी ने दी जानकारी
बेहट पुलिस के द्वारा किसानों के ट्रैक्टर ट्राली लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने के मामले मे एसपी ने बताया कि विवेचना के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र निवासी राममेहर सिंह और सचिन पुत्र सतपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने ट्रैक्टर और ट्राली लूट की कई घटनाएं स्वीकार कर ली। बाद में आरोपियों ने मुजफ्फरनगर, शामली और झिंझाना इलाके में छिपाकर रखे गए तीन ट्रैक्टर और दो ट्रालियों को बरामद करा दिया। एसपी ने बताया कि ये लोग ट्रैक्टरों को बुक कराने के बाद उसे लूट लेते थे। राम मेहर के खिलाफ पहले से कई मुकदमें दर्ज है। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार दिया है।