सहारनपुर: पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए सभी तैयारियां हुई पूरी

0
12

यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सफल हो सके लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके। जिसको लेकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। जो की शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को संपन्न कराने का काम करेंगे।

पोलिंग पार्टियों की आज होगी रवानगी

सहारनपुर (Saharanpur) में जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए तैयारियों के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को देखा डॉ0 दिनेश चंद्र ने बताया कि 19 अपै्रल को जनपद में होने वाले चुनाव के तहत सभी व्यवस्थाएं पूर्ण है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए सभी व्यवस्थाओं के दृष्टिगत आज निरीक्षण किया गया जिसमें आवागमन हेतु परिवहन व्यवस्था पूर्ण रूप से चुस्त-दुरूस्त पाई गयी। उन्होने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्य किया जा रहा है। सभी को उनके उत्तरदायित्वों के बारे में बताया कराया गया है। उन्होने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी मतदान कार्मिक चुनाव का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा प्रभारी परिवहन व्यवस्था श्री रजनीश कुमार मिश्र, एआरटीओ, पीडीडीआरडीए उपस्थित रहे।