सचिन पायलट:भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी

सचिन पायलट ने कहा, मैंने सिर्फ करप्शन पर कार्रवाई के उद्देश्य के लिए अनशन रखा था। अगर कोई बात संगठन की होती, तो मैं संगठन से बात करता।

0
36

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) का अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन कर रहे हैं। अनशन के बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि, “मैंने सिर्फ करप्शन पर कार्रवाई के उद्देश्य के लिए अनशन रखा था। अगर कोई बात संगठन की होती, तो मैं संगठन से बात करता। साल भर से मैं मुख्यमंत्री से मांग कर रहा था। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”

सचिन पायलट ने आगे कहा कि, “सुखजिंदर सिंह रंधावा कुछ दिन पहले ही प्रभारी बने हैं। मैंने पूर्व के प्रभारियों से भी बात की थी, लेकिन यह भ्रष्टाचार का मामला अभी तक बना हुआ है। हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना चाहिए। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”

सचिन पायलट (Sachin Pilot) भारतीय जनता पार्टी की सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के शासन में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर सीएम गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे। वे सुबह अपने समर्थकों के साथ शहीद स्मारक पहुंचे थे।