मंत्री के बयान पर बवाल, बलिया में सनातन को लेकर घमासान

परिवहन मंत्री को सपा प्रत्याशी के माँ ने दिया आशीर्वाद कहा अभी मैं जिंदा हूँ।

0
51

Ballia News: ख़बर लोकसभा 72 बलिया से है। जहाँ मंत्री के बयान पर बवाल, यूपी के बलिया में सनातन को लेकर घमासान परिवहन मंत्री को सपा प्रत्याशी के माँ ने आशीर्वाद देते हुए कहा मैं अभी जिंदा हूं।

दरअसल, पूरा मामला बलिया लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को अपना नाम बदले का नसीहत देते हुए कहा था की आज स्वर्ग में उनके माता-पिता भी बहुत दुखी होंगे। जिसका नाम मैं सनातन रखा वह आज सनातन विरोधी पार्टी से चुनाव लड़ रहा है। पहले वह उसे पार्टी से अलग हटे जो सनातन का विरोध कर रही है। इस बयान पर सपा प्रत्याशी सनातन।पाण्डेय की माँ बोलीं मैं सनातन की माता जी हूं और जीवित हूं। वो भी मेरे बेटे हैं और सनातन भी मेरा बेटा है और दोनों को मेरा आशीर्वाद है।