Uttar Pradesh: नोएडा (Noida) के पर्थला गांव में अवैध अतिक्रमण हटाने गयी नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की टीम और ग्रामीणों में तनातनी और बवाल हो गया। ग्रामीणों ने नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों की गाड़ी तोड़ दी। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध अतिक्रमण के नाम पर गांव में भगवान् हनुमान के मंदिर की दीवार को तोडा गया है। सूचना पर नोएडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हनुमान मंदिर की दीवार तोड़ने पर हंगामा मच गया।
नोएडा के पर्थला गांव में अवैध भूमि को तोड़ने बुधवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम पहुंची थी। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर की दीवार को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की टीम ने गिरा दिया, जो सरासर गलत है। गांव में मंदिर की दीवार तोड़ने की खबर आग की तरह किसी ने फैला दी। स्थानीय लोग भड़क गए और नोएडा प्राधिकरण की टीम के साथ तनातनी हो गई। इस दौरान गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में अभी चुप्पी साधी हुई है। वहीं नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों ने भी अभी किसी तरह का जवाब नहीं दिया है।
पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर
अभी पुलिस को दोनों पक्षों में से किसी ने भी तहरीर नहीं दी है। पुलिस आरोपों की मौके पर जाकर जांच कर रही है। एडीसीपी शक्ति अवस्थी का कहना है कि हनुमान जी की मूर्ति हटाने को लेकर मामूली विवाद था। मारपीट की बात गलत और निराधार है। उन्होंने कहा कि विवाद सुलझ गया है।