रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सानिया मिर्जा को अपना मेंटोर नियुक्त किया

सानिया मिर्जा को महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी का मेंटोर नियुक्त किया गया है।

0
56

Royal Challengers Bangalore: महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) की अब सारी तैयारियां हो चुकी हैं। इस बड़ी क्रिकेट लीग (Cricket League) के लिए कुछ ही दिनों पहले बीसीसीआई (BCCI) ने मुंबई में ऑक्शन आयोजित किया था। ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बड़ी-बड़ी बोलियां लगायी गई।

वहीं, आरसीबी (RCB) ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर 3.4 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई। इसके अलावा एलिस पैरी (Alice Parry), सोफी डिवाइन (Sophie Devine) और मेगन शूट (Megan Schutt) जैसी कई बेहतरीन इंटरनेशनल खिलाड़ियों को भी इस टीम ने ऑक्शन में खरीदा है। वहीं अब इस टीम में महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को भी एक बड़ी भूमिका मिल गयी है।

सानिया आरसीबी फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगी

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) फ्रेंचाइजी का मेंटोर नियुक्त किया गया है। सानिया मिर्जा, जो दुबई में अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार है, आरसीबी फ्रेंचाइजी (RCB Franchise) का हिस्सा होंगी। यह कदम खिलाड़ियों के लिए बड़े पैमाने पर प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।

सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) को क्रिकेट से प्यार है और उन्हें अक्सर कई क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया है। उन्होंने हाल ही में रोहन बोपन्ना(Rohan Bopanna) के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल के फाइनल में जगह बनाई थी।

महिला आईपीएल की सबसे पहली बोली भारत की बेहतरीन खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर लगी। स्मृति मंधाना के लिए आरसीबी (RCB) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने जमकर बोलियां लगाईं, लेकिन आखिरी में आरसीबी की टीम ने स्मृति मंधाना पर 3.4 करोड़ की बड़ी बोली लगाई। जिसके बाद वो आरसीबी की टीम में शामिल हो गयी।