Uttar Pradesh: हरदोई जनपद (Hardoi) के भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के अथक प्रयासों से सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के पाली कस्बे में 154.90 लख रुपए की लागत से रोडवेज बस स्टैंड बनने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। रोडवेज स्टैंड की स्वीकृत होने के बाद विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया हुआ है। आपको बता दें कि कई वर्षों से हरदोई जनपद (Hardoi) के पाली कस्बे में रोडवेज स्टैंड को लेकर चर्चाएं चल रही थी। तमाम सरकारी बनी उनका कार्यकाल पूर्ण हुआ लेकिन पाली रोडवेज बस स्टैंड सिर्फ चर्चा का विषय ही बनकर रह गया था

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पाली कस्बे को एक बड़ी सौगात दी हुई है। आपको बता दें कि पाली कस्बे में उत्तर प्रदेश का उत्तम विकास अब दिखाई दे रहा है। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्रीय जनता को पाली में 154.90 रूपए से बनने वाले रोडवेज स्टैंड की बीजेपी सरकार ने सौगात दी हुई है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही पाली रोडवेज बस स्टैंड बनवाने की हरी झंडी दी, वैसे ही जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू का कहना है कि पाली रोडवेज बस स्टैंड से विभिन्न जनपदों के लिए राज्यों के लिए बसें चलाई जाएंगी।