इटावा की सड़कें हुई भगवामय , 2 किलोमीटर लंबी निकली कलश यात्रा

0
55

यूपी के इटावा (Etawah) में 22 जनवरी को लेकर 2 किलोमीटर लंबी कलश यात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह पर फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं यात्रा में शामिल हुई।

2 किलोमीटर लंबी निकली कलश यात्रा, सड़के हुई भगवामय

इटावा (Etawah) में भारी संख्या में महिलाएं अपने सर पर कलश को लेकर निकली। जिन-जिन सड़कों से कलश यात्रा निकली वहाँ की सड़के भगवामय हो गई। लोगों के अंदर 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान दो किलोमीटर तक महिलाओं की कलश यात्रा दिखाई दी। वही इस कलश यात्रा को लेकर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन को भी जगह-जगह पर तैनात किया गया। जिससे शांतिपूर्ण तरीके तरीके से कलश यात्रा को संपन्न बनाया जा सका।

लोगों ने कलश यात्रा पर बरसाए फूल

ट्रिप प्रेम सेवा मिशन के तरफ से इस यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान भारी संख्या में इस कार्यक्रम में महिलाएं शामिल हुई। इस शोभा यात्रा में सदर विधायक सरिता भदोरिया कलश लेकर चलती हुई दिखाई दीं। उनके साथ एमपी सिंह तोमर सपत्नी श्रीमती बबीता तोमर सहित शहर की विश्व हिंदू परिषद परिवार से जुड़ी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार से जुड़ी कई विभिन्न संगठनों की महिला प्रमुख साथ में चल रही थी पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंजायमांन हो रहा था जगह-जगह पुष्प वर्षा से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो जैसे इटावा नहीं अयोध्या में नगर वासी पहुंच गए जहां कलश यात्रा सनातन धर्म इंटर कॉलेज नगर पालिका द्वारा से होते हुए तिकोनिया नौरंगाबाद चौराहा चौगुजी बलराम सिंह चौराहा नुमाइश चौराहा होते हुए नुमाइश पंडाल पहुंची। जहां पर भारी संख्या में संगठन के लोग इकट्ठे हुए और 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी का इजहार किया।