Road Accident: बस्ती में बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई डबल डेकर बस

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी हर्रेया पहुंचाया।

0
46
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बड़ा हादसा हुआ है। फोरलेन के संसारीपुर चौराहे पर मंगलवार को तड़के यात्रियों को लेकर जा रही डबल डेकर बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। घटना में एक महिला यात्री की मौके पर मौत हो गई। चार से ज्यादा लोग गम्भीर रूपसे घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी हर्रेया पहुंचाया।

घायलों की हालत नाजुक होने के कारण डाक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, बिहार से 100 से अधिक यात्रियों को लेकर डबल डेकर बस आंनद विहार दिल्ली जा रही थी।

जैसे ही बस मंगलवार को 3 बजे फोरलेन के हर्रेया थाना इलाके के संसारीपुर चौराहे पर पहुंची, तभी बस आगे चल रही ट्रक से टकरा गई। घटना में बस के साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने क्रेन की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घटना में एक महिला यात्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि बस चालक और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।