Israel and Hamas के बीच बीते कई दिनों से युद्ध जारी है। इजरायल ने बीते कुछ दिनों में गाजा पट्टी पर अपने हमले को तेज किया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इजरायल उन इलाकों को खास तौर पर अपना निशाना बना रहा है। जहां हमास के आतंकियों के छिपे होने की संभावना है।
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध से दुनिया के अलग-अलग देश भी चिंतित है। यही वजह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को इजरायल पहुंचे थे। अब आज यानी गुरुवार को यूके के पीएम ऋषि सुनक भी इजरायल पहुंचे हैं। जो बाइडेन के बाद ऋषि सुनक की इस इजरायल यात्रा को बेहद खास माना जा रहा है।
ऋषि सुनक ने कहा , मैं इज़रायल में हूं, शोक में डूबा एक राष्ट्र। मैं भी आपके साथ शोकाकुल और आतंकवाद जैसी बुराई के ख़िलाफ़ आपके साथ खड़ा हूं। आज और हमेशा। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए पीएम बेंजामिन नेतन्याहू खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थे। जो बाइडेन ने पीएम नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हमास को एक क्रूर आतंकी संगठन बताया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि हमास इजरायल पर जिस तरह से हमला किया वो मानवता के खिलाफ है।