बांदा में हुई अपना दल कमेरावादी संगठन की समीक्षा बैठक

0
71
Apna Dal Kamerawadi organization

Uttar Pradesh: बांदा जनपद (Banda district) में आज अपना दल कमेरावादी संगठन (Apna Dal Kamerawadi organization) की समीक्षा बैठक हुई। विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) जनपद के बबेरू कस्बे में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुई थी। कमेरावादी संगठन (Apna Dal Kamerawadi organization) की समीक्षा बैठक में सिराथू विधायक पल्लवी पटेल भी शामिल हुई। विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को जातिगत जनगणना करानी चाहिए।

जनगणना कराने से समाज में किस जाति धर्म के लोगों की संख्या कितनी है, उसका आंकड़ा लगाया जा सकेगा। वही सूबे की सरकार पर विधायक पल्लवी पटेल ने हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने यूपी में दो लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही लेकिन रोजगार नहीं दिया। विपक्ष ने एकजुट होकर इंडिया नाम का संगठन बनाया है जिसका बहुत फायदा होने की बात कही।