एमपी के सीएम रह चुके शिवराज सिंह चौहान का बदला आशियाना

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कुछ देर में सीएम हाउस छोड़कर B8 74 बंगले शिफ्ट होंगे।

0
41

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का अब ठिकाना बदल गया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कुछ देर में सीएम हाउस छोड़कर B8 74 बंगले शिफ्ट होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने परिवार सहित सीएम हाउस स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की और गौशाला में गौ माता के दर्शन किए।

इस मौके पर सीएम हाउस में पदस्थ सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें विदाई भी दी। बुधनी विधानसभा से विधायक और साढ़े 16 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को अब नए सीएम मोहन यादव के लिए सीएम हाउस खाली करना पड़ रहा है।

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का नया ठिकाना राजधानी भोपाल में ही रिंग रोड स्थित बंगला होगा। बताया जा रहा है कि दो बंगलों को जोड़कर इस बंगले को तैयार किया गया है और यही बंगला शिवराज सिंह चौहान को अलॉट है। भोपाल के रिंग रोड नंबर- 1 पर एक बंगले को बीते कई दिनों से तैयार किया जा रहा था। चर्चा ये भी है कि इस बंगले को व्यवस्थित करने के लिए शासन की ओर से दो करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं। सीएम हाउस छोड़ने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान इसी बंगले में अपने परिवार के साथ रहेंगे।